दुमका, दिसम्बर 27 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड सह अंचल सभागार में शुक्रवार को बीडीओ अजफर हसनैन की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। मौके पर हाडोरायडीह पंचायत के आनंदपहाड़ी निवासी सुनील कुमार हेम्ब्रम ने मनरेगा के तहत निर्मित अपने अपूर्ण कूप को पूर्ण कराने की गुहार लगाते हुए बीडीओ को एक आवेदन पत्र सौंपा। उक्त कूप वित्तीय वर्ष 2021-22 का है। जिसकी खुदाई एवं जोड़ाई हो चुका है। परंतु तत्कालीन रोजगार सेवक गोसाई हेम्ब्रम एवं भेंडर घनश्याम साह, पालोजोड़ी दोनो मिलकर पिछले वर्ष एक लाख साठ हजार रुपये निकासी कर लिया है। जिसके एवज में लाभुक सुनील कुमार हेम्ब्रम को केवल 10 ट्रेक्टर पत्थर, छह ट्रेक्टर इंटा, एवं 40 बैग सीमेंट जिसकी कुल अनुमानित कीमत 75 से 80 हजार रुपए देकर चुप्पी साध ली। लाभुक ने रोजगार सेवक पर करीब 80 हजार रुपये गवन करने...