साहिबगंज, अगस्त 31 -- बोरियो, प्रतिनिधि। प्रखंड के विशनपुर पंचायत में मनरेगा योजना के तहत बड़ा बनगांवा गांव में सिंचाई कूप निर्माण में पूर्व मुखिया गामारियल बास्की के शिकायत के बाद बीडीओ नागेश्वर साव ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की थी। जांच टीम में एई शुभम गुप्ता, जेई पैट्रिक हांसदा एवं जेई संगम कुमार शामिल हैं। जांच टीम ने अभी तक जांच रिपोर्ट सुपुर्द नहीं किया है। जांच के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है। मामला को रफा-दफा का प्रयास चल रहा हैI मालूम हो कि विशनपुर पंयायत के बड़ा बनगांवा गांव में मनरेगा के तहत सिंचाई कूप पूर्व मुखिया गामारियल बासकी की पत्नी मरांगमय मरांडी के नाम पर स्वीकृत हुआ था। कूप का वर्क कोड संख्या-3413003008/7080903147634 है। योजना में अभी तक 2,29,827 रु की निकासी हुई है। लेकिन योजना अभी तक अधुरा है। पूर्व मुखिया का आरोप...