महोबा, जनवरी 21 -- पनवाड़ी, संवाददाता। खेत की सिंचाई कर रहे किसान की एकाएक हालत बिगड़ गई। परिजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। थाना महोबकंठ क्षेत्र के धवार गांव निवासी 59 वर्षीय चतुभुर्ज कुशवाहा खेती कर परिवार का भरण पोषण करता था। सोमवार को किसान रात्रि में खेतों की सिंचाई करने गया था। जहां सिंचाई के दौरान एकाएक किसान की हालत बिगड़ गई और किसान अचेत हो गया। खेत पहुंचे परिजनों ने जब किसान कोअचेत पड़ा देखा तो आनन फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक किसान की तीन संतानों में दो पुत्र मुकेश और कौशल किशोर जबकि एक बेटी गोमती बताई जा रही है। मृतक दो भाईयों में बड़ा था। छोटे भाई का न...