समस्तीपुर, जनवरी 13 -- सिंघिया। लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार की रात दिल्ली से बिहार आ रही बस हादसे में मासूम बच्चे की मौत के बाद सोमवार की दोपहर शव लेकर परिजन घर पहुंचे। शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। वहां पहुंचे हर लोगों की आंखें नम हो गयी। मौके पर मौजूद लोगों ने मासूम बच्चा के शव को एक नजर देखने को व्याकुल थे। शव पहुंचने के कुछ देर बाद ही गमगीन माहौल में ग्रामीणों के साथ परिजन उसे अंतिम संस्कार के लिए ले गए। जहां गांव के कब्रिस्तान में उसे दफन कर दिया गया। मौजूद लोगों ने नम आंखों से मिट्टी दी। विदित हो कि दिल्ली से दरभंगा आ रही एक डबल डेकर बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में सिंघिया थाना क्षेत्र के निरपुर भरड़िया गांव निवासी मोहम्मद इब्राहिम के पुत्र मोहम्मद खालिद (3) की मौत हो गई। मोहम्मद खा...