समस्तीपुर, सितम्बर 15 -- सिंघिया। प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र में इन दिनों मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को लेकर ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर हाल ही में सरकार की ओर से चलाई गई है। इसको लेकर जीविका से जुड़ी महिलाओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है। अब तक प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र में जीविका से जुड़ी करीब 21 हजार महिलाओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है। यह आंकड़े प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र में जीविका से जुड़ी कुल महिलाओं का 90 प्रतिशत है। यह जानकारी रविवार को जीविका के बीपीएम पुष्कर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर रोजगार के अवसर प्रदान कर सरकार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार के एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए प्रथ...