बागपत, सितम्बर 21 -- सिगोली तगा गांव में पिछले पंद्रह दिनों से दो सरकारी नलकूप खराब होने से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खेतों की सिंचाई प्रभावित होने से धान की फसल को नुकसान पहुंच रहा है। नाराज किसानों ने शुक्रवार को नलकूपों को चालू कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीण किसान सीतल ने बताया कि नलकूप संख्या 154 पिछले एक माह से बंद पड़ा है, जबकि नलकूप संख्या 33 पंद्रह दिनों से खराब है। इससे गांव की लगभग 150 बीघा फसल प्रभावित हो रही है। किसानों ने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद विभाग नलकूपों की मरम्मत नहीं करा रहा है। अधिशासी अभियंता नलकूप विभाग सुधीर ने बताया कि नलकूप संख्या 154 का ट्रांसफार्मर फुंक गया था, जिसे बदलकर आज लगा दिया गया है। वहीं नलकूप संख्या 33 चालू है और किसानों का आरोप गलत है। प्रदर्शन ...