अलीगढ़, जनवरी 23 -- अलीगढ़। कृषि प्रदर्शनी के मुक्ताकाश मंच पर वॉयस आफ अलीगढ़ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। तीन वर्गों बाल युवा और सीनियर वर्ग में गायन प्रतियोगिता कराई गई। उद्घाटन राजेंद्र मोहन शर्मा, मुख्य अतिथि डॉ. नरेंद्र सांगवान डॉ. मनीष कुमार, प्रेम किशोर पटाखा, बीएन भारद्वाज, संयोजक अनिल कुमार वर्मा ने किया। गायक अनिल वर्मा ने जो लौट के आजा मेरे मीत से शुभारंभ किया। बाल वर्ग में प्रतीक यादव ने आने से उसके आए बहार, युवा वर्ग में चारू शर्मा ने बहुत प्यार करते हैं, तुमसे सनम, सीनियर वर्ग में ग्रीस ने छलकाए जाम गीत गाया। विनय कुमार शर्मा, आनंद वर्धन ने विशेष प्रस्तुतियां दीं। नंदिनी सैनी ने लोक नृत्य कर समां बांधा, नंदिनी सैनी को बेस्ट नृत्यांगना ऑफ द ईयर चुना गया। निर्णायक मंडल में मनु सक्सेना, प्रेम किशोर पटक रहे। बाल वर्ग में प्रथम प्रतीक...