लखीमपुरखीरी, जनवरी 4 -- बेलरायां, संवाददाता। थाना सिंगाही क्षेत्र क्लेशहरण चौराहे के पास बेलरायां-सिंगाही रोड के किनारे एक मकान से चोरों ने लाखों का माल साफ कर दिया। चोरी जेवर नकदी सहित लाखों का माल चोर ले गए। थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेलरायां सिंगाही रोड के किनारे जावेद पुत्र असगर अली का मकान है। नीचे दुकानें बनी हैं। इसमें किरायेदार रहते हैं। ऊपर खुद परिवार सहित रहते हैं। एक जनवरी को उनकी पत्नी का निधन हो गया था। इसकी वजह से वह परिवार सहित लखीमपुर के मकान पर गए थे। वहां से ये लोग रविवार की शाम वापस आए तो ऊपर घर का दरवाजा का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ मिला। अलमारी, बक्सों के सारे ताले टूटे मिले। चोरों ने एक सोने की चेन, 9000 रुपए नगदी सहित लाखों का माल पार कर ले गए। पीड़ित ने तहरीर सिंगाही थाने में तहरीर देक...