लखीमपुरखीरी, सितम्बर 2 -- वामन द्वादशी पर कस्बे में चल रहे कबड्डी टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को केवल दो मैच खेले जा सके। इनमें खैरीगढ़ और झाला झारखंड की टीमों ने जीत हासिल की। पूरा दिन रुक-रुककर हुई बारिश की वजह से बाकी मैच रद कर दिए गए। कबड्डी टूर्नामेंट का पूर्व सभासद मसूद खान ने शुभारंभ कराया। रिमझिम फुहारों के बीच पहला मैच परगना क्लब खैरीगढ़ व स्टार क्लब के बीच खेला गया। परगना क्लब खैरीगढ़ ने 50-30 के अंतर से विपक्षी टीम को हरा दिया। झाला झारखंड वर्सेज बालाजी निघासन के बीच खेले गए दूसरे मैच में झाला झारखंड टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 20 अंकों से मैच जीत लिया। बालाजी निघासन महज 24 अंक हासिल कर पाई। रेफरी बालकराम रहे। कमेटी अध्यक्ष अमन साहनी ने बताया कि मंगलवार को दस बजे से तीन महिला और दो पुरुष मैच होंगे। मैच का ऋषभ जैन, आजम खां,...