आजमगढ़, सितम्बर 6 -- आजमगढ़, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर की ओपीडी में शनिवार को परामर्श लेने पहुंची एक युवती को गलत दवा दे दी गई। युवती का चिकित्सकीय पर्चा और दवा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान वायरल पर्चे और दवा की पुष्टि नहीं करता है। इस संबंध में कालेज के प्राचार्य डॉ. बीके राव ने कहा कि कॉलेज के अस्पताल में इस समय फर्मासिस्टों की कमी है। मामले की जांच कराई जाएगी। मेडिकल कॉलेज के महिला रोग विभाग की ओपीडी से परामर्श के बाद एक युवती को दवा वितरण काउंटर से कुछ दवाएं मिलीं, जबकि कुछ दवा लेने वह बाहर एक निजी मेडिकल स्टोर पर लेने पहुंची। मेडिकल स्टोर संचालक ने जब वह दवाएं देखी तो वह अवाक रह गया। डॉक्टर ने युवती को कैब्ट मोलीन .5 नाम की दवा लिखी थी जो मासिक धर्म की अनियमितता में प्रयोग होती है। इसके ...