सीतामढ़ी, अक्टूबर 12 -- सीतामढ़ी। विधान सभा आम निर्वाचन में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के कार्यो, प्रचार-प्रसार की अनुमति सहित अन्य कार्यो की जानकारी लेकर कलेक्ट्रेट में शनिवार को सिंगल विंडो कोषांग का उद्घाटन किया गया। जहां जिला अंतर्गत विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए हेलीकॉप्टर उतारने हेतु हेलीपैड की अनुमति आदेश के लिए आवेदन, प्रचार-प्रसार की अनुमति आदि कार्य होंगे। इसका उद्घाटन जिला निर्वाचन अधिकारी रिची पांडे के द्वारा फीता काटकर किया गया। यह कोषांग समाहरणालय परिसर में सूचना भवन के पीछे कार्यरत होगा। डीएम ने कहा कि यहां से राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों एवं संबंधितों द्वारा ऑफलाइन/ ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से चुनाव संबंधी निम्नांकित कार्यक्रम हेतु एकल खिड़की की व्यवस्था की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...