रांची, दिसम्बर 30 -- तोरपा, प्रतिनिधि। कृषि विज्ञान केंद्र, तोरपा में 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता को उत्सव के रूप में अपनाते हुए इसे दैनिक जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बनाना है। अभियान के तहत 'एक दिन, एक घंटा, एक साथ' जैसे सामूहिक स्वच्छता कार्यक्रमों के साथ सिंगल-यूज़ प्लास्टिक के उपयोग से बचने का संदेश दिया जा रहा है, ताकि स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्य को साकार किया जा सके। यह अभियान केंद्र परिसर के साथ-साथ आसपास के गांवों में भी चलाया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत केंद्र के वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता शपथ के साथ की गई। इस दौरान स्वच्छता दिवस मनाने, परिसर की नियमित साफ-सफाई और पेड़-पौधों की देखरेख पर विशेष जोर दिया गया। केंद्र के वैज्ञानिक डॉ दीपक राय ने क...