नई दिल्ली, अगस्त 19 -- पोर्शे अपनी नेक्स्ट जेन कायेन (Cayenne) ईवी पर तेजी से काम कर रही है। माना जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 2026 से पहले ही लॉन्च हो सकती है। सबसे बड़ी खबर यह है कि इस गाड़ी की क्लेम्ड रेंज करीब 1,000km होगी। यानी एक बार चार्ज करने के बाददिल्ली से मुंबईतक का सफर बिना रुके किया जा सकेगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- अब मारुति की ये कार हो गई और भी बेहतरीन, सेफ्टी फीचर्स में भी हुआ इजाफाडिजाइन और फीचर्स न्यू Cayenne EV पहले से ज्यादा एयरोडायनामिक और क्लीन लुक के साथ आएगी। इसके फ्रंट में लगभग क्लोज ग्रिल डिजाइन और एयर कर्टन स्लिट्स देखने को मिलेंगे। इसमें 20-इंच के एयरोडायनामिक अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं। इसके साथ ही इस ईवी में न्यू डोर पैनल डिजाइन और फिक्स्ड रियर क्वार्टर विंडो मिलता ह...