बरेली, अक्टूबर 12 -- बरेली। बरेली क्लब मैदान में रोटरी क्लब ऑफ बरेली की तरफ से आयोजित 62वें दिवाली मेले का धमाकेदार आगाज हुआ। बालीवुड सिंगर सागरिका की प्रस्तुति पर लोग खूब नाचे-झूमे। मेले में कई तरह की प्रतियोगिताओं का लोगों के बीच खूब आकर्षण रहा। दिवाली को देखते में हुए मेले में कई तरह के स्टाल लगाए गए हैं जहां लोगों ने खरीदारी की। रोटरी क्लब आफ बरेली के सृष्टिपूर्ति दिवाली मेले का उद्घाटन कमिश्नर भूपेंद्र एस चौधरी ने किया। सांस्कृतिक संध्या समारोह की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल रहीं। मुख्य अतिथि का स्वागत क्लब अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, क्लब ट्रेनर डॉ. एके चौहान, शेखर यादव, मोहित वैश्य, अमित मनोहर, राहुल जायसवाल, अरविन्द गुप्ता ने किया। इस अवसर पर क्लब के सामुदायिक प्रोजेक्ट के अन्तर्गत 12 स्कूली छात्राओं को साइकिल प्रदान की...