सिंगरौली, दिसम्बर 18 -- मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में लाखों पेड़ कटने का मामला सामने आया है। कांग्रेस ने दावा किया है कि भाजपा सरकार अडानी को पूरा जंगल लुटा दे रही है। आरोप लगाया है कि यहां करीब 6 लाख पेड़ काटे जा रहे हैं। पूरा मामला अहमदाबाद की एक कंपनी को कोल ब्लॉक आवंटन से जुड़ा है। एमपी कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मामले को उठाया है। इस मामले में सिंगरौली के स्थानीय लोग लंबे समय से शातिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। कांग्रेस का दावा है कि वहां करीब 6 लाख पेड़ बिना किसी अनुमति के मनमाने तरीके से काटे जा रहे हैं। वहां हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात करके वहां लंबे समय से रहते आए लोगों को बिना किसी राहत, पुनर्वास का पालन किए बिस्थापित किया जा रहा है। एक अन्य ट्वीट में एमपी कांग्रेस ने लिखा- "प्रधानमंत्री मोदी एक तरफ कहते है...