पलामू, दिसम्बर 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र के सिंगरा और शाहपुर मोहल्ले में शीघ्र ही नया आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोला जाएगा। फिलवक्त नगर निगम क्षेत्र में 2 आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित हैं। एक आयुष्मान आरोग्य मंदिर, रेड़मा मोहल्ले में आईटीआई के पास स्थित है जबकि दूसरा बेलवाटिका मोहल्ले में पम्पू कल के पास स्थित है। प्रत्येक जगह पर प्रतिदिन करीब 35-40 मरीजों को इलाज सुलभ कराया जाता है। मेदिनीनगर नगर निगम के नगर प्रबंधक सतीश कुमार ने बताया कि सिंगरा मोहल्ला मुख्य शहर से थोड़ा दूर स्थित है। इसके कारण संबंधित मोहल्ले के निवासियों को आपात स्थिति में इलाज के लिए शहर पहुंचने में विलंब होता है। इस समस्या का निदान निकालने के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू करने की योजना बनाई गई है। इसका अनुपालन भी शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ...