देहरादून, मई 27 -- देहरादून। लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सिंगटाली पुल के निर्माण से राज्य की 35 विधानसभाओं की 25 लाख आबादी को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही यह पुल गढ़वाल और कुमाऊं के बीच की दूरी को भी कम करेगा। मंगलवार को मीडिया को जारी बयान में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सिंगटाली पुल के निर्माण की मांग लंबे समय से चल रही थी और अब इसे मंजूरी मिलने से बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यमकेश्वर के कौडियाल-व्यास घाट मोटर मार्ग पर 150 मीटर लंबा पुल बनने से आम लोगों को बड़ी राहत मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण से 35 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों की 25 लाख आबादी को सीधा लाभ होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस पुल के कार्य को जल्द शुरू करते हुए समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने इस पुल की स्...