अररिया, दिसम्बर 22 -- पलासी, (ए.सं)। पलासी थाना पुलिस ने शनिवार को विशेष छापेमारी अभियान चला कर अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर साढ़े दस लीटर चुलाई देशी शराब बरामद किया। इस दौरान दो कारोबारी को गिरफ्तार किया। हालांकि इस दौरान एक कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। इस बाबत सअनि अमित राज के द्वारा पलासी थाना में तीन व्यक्ति के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। दर्ज प्राथमिकी में सअनि श्री राज ने कहा है कि वे शनिवार को पुलिस बल के साथ गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि कनखुदिया गांव वार्ड नंबर एक मदन टुड्डू,लखन टुड्डू,मुसाई टुड्डू अपने घर पर शराब बनाता व बेचता है। सूचना सत्यापन के लिए उक्त स्थान पर पहुंचकर छापेमारी करने पर मुसाई टुड्डू के घर से साढ़े पांच लीटर चुलाई निर्मित देशी शराब बरामद किया गया, वहीं मदन टुड्डू व लखन टुड...