गाजीपुर, जुलाई 15 -- नगसर, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस के हाथ सोमवार को बड़ी कामयाबी लगी है। थाना पुलिस ने ट्रैक्टर से शराब तस्करी करने वाले एक रैकेट का भंडाफोड किया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान इलाके के ग्राम पंचायत असांव के समीप से ईंट लदे दो ट्रैक्टर ट्राली से साढ़े चार लाख कीमत की शराब बरामद की है। तस्कर शराब की यह खेप लेकर बिहार जा रहे थे। पुलिस ने मौके से चार शराब तस्करों को भी दबोचा है। उपनिरीक्षक शिवाकान्त मिश्रा की मौजूदगी में ग्राम सभा असाव के समीप वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान ईंट लदे दो ट्रैक्टर तेजी से आते दिखे। पुलिस ने जब दोनों ट्रैक्टर को रोकने के लिए इशारा किया तो वह तेजी से नगसर की ओर भागने लगे। जिसे कुछ दूर जाते ही दबोच लिया गया। बताया कि शक होते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों ट्रैक्टरों पर बैठे चार लोगों को दबो...