मऊ, दिसम्बर 30 -- मऊ। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को साड़ी बिक्री में गबन के मामले में 83 लाख की धनराशि जब्त किया। साथ ही इस मामले में गैंग लीडर होजैफा के खिलाफ डीएम के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। मामले में दो सप्ताह पूर्व मुकदमा दर्ज किया गया था। गैंग लीडर ने गबन की धनराशि अपनी मां और बहन के नाम से बैंक में जमा किया था। देर शाम अपर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की जानकारी पुलिस लाइन में पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि गैंग लीडर के चल और अचल संपत्ति की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...