हरदोई, जून 12 -- हरदोई। शहर के मोहल्ला सिनेमा रोड पर मंगलवार देर रात मुख्य मार्केट में साड़ी, लहंगे आदि की दुकान और गोदाम में आग लग गई। इसे बुझाने में दमकल की पांच गाड़ियों को तीन घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया। पीड़ित दुकानदार के मुताबिक, 50 से 60 लाख का माल जल गया। शार्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका है। सिनेमा रोड निवासी मो. इलियास की न्यू बॉम्बे साड़ी सेल के नाम से दुकान और गोदाम है। यह मुख्य मार्केट के बीच स्थित है। मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे दुकान और गोदाम में अचानक आग लग गई। अभी कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। देर रात लगी आग ने विकराल रूप ले लिया और धू-धूकर लपटें उठने लगीं। आसपास के लोगों की नजर पड़ी तो मामले की सूचना दुकान मालिक को दी। आनन-फानन में दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं। दमकल की पांच गाड़ियां के साथ कर...