निज संवाददाता, दिसम्बर 29 -- बिजली निगम में उलटी गंगा बह रही है। इसकी तस्दीक करते मामले तो कई हैं, लेकिन एकदम ताजा माजरा बिजली परीक्षण खंड प्रथम का है। यहां एक चपरासी साहब बनकर अधिकारियों के काम निपटा रहा है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एई- मीटर की आईडी का प्रयोग करते हुए बाकायदा कम्प्यूटर सिस्टम पर परीक्षण खंड के पेंडिंग क्यूसी 3 के मामलों को स्वीकृत करते पाया गया। पुराने मामलों को देखते हुए यह चर्चा आम है कि अधिकारियों ने अपनी सुविधा के लिए उसे इस 'पदवी' से नवाज रखा है। पहले हो चुकी कार्रवाइयां भी उनके लिए सबक नहीं बन पाई हैं। वरिष्ठ अधिकारी 'जानकारी नहीं है' कहकर फुर्सत पा ले रहे हैं। क्या है क्यूसी 3 का अप्रूवल- बिजली निगम उपभोक्ताओं के परिसर में स्मार्ट मीटर लगा रहा है। इसकी जिम्मेदारी निगम ने कार्यदायी संस्था जीनस पॉवर को दे रखी है। संस्...