सीतापुर, सितम्बर 13 -- तंबौर। साहेब खेत कटिगा हाय, अब नंबर हमरे घर का हाय, घर बचाव लेव, वरना हम कहा जयबा। यह बातें बेहटा ब्लाक की ग्राम सभा लखनीपुर गांव का जायजा लेने बीते गुरुवार को पहुंची एसडीएम आकांक्षा गौतम से शारदा नदी के किनारे पर झोपड़ी में अपना आशियाना बनाकर रहने वाली कुंती देवी ने कही। किनारे पर ही रहने वाली रामदुलारी पत्नी रामभूखन और मीना पत्नी राजकिशोर सहित कई महिलाएं एसडीएम आकांक्षा गौतम को अपने बीच पाकर फफक उठी। मीना बताती है कि इस बार धान की फसल अच्छी थी। उन्हीं के सहारे अपने तमाम सपने संजोए थे। लेकिन मालूम न था कि सब मिट जाएगा। महिलाओं का कहना था कि बीते डेढ़ माह में देखते ही देखते उनकी आंखों के सामने ही शारदा नदी उनके खेतों के साथ ही उनके सुंदर संजोए सपनों को भी अपने साथ बहाकर ले गई। राजकिशोर के परिवार में आठ लोग, परागी के...