धनबाद, सितम्बर 5 -- सिजुआ। तेतुलमारी के बैजकारटांड बस्ती स्थित शुक्रवार को समाजसेवी शहीद साहेबराम महतो की 43वीं पुण्यतिथि श्रद्धा के साथ मनायी गई। शहीद के परिजनों ने उनकी तस्वीर की पूजा अर्चना की। श्रमिक नेताओं, बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। सांसद प्रतिनिधि नरेश महतो ने शहीद साहेबराम की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे अपने जीवनकाल में किसानों व मजदूरों के हित व अधिकार को लेकर संघर्ष करते रहे थे। कहा कि उनकी कमी लोगों को आज खलती है। कहा कि उनको दिए श्रद्धांजलि तभी पूरी होगी। श्रद्धांजलि देने वालों में सांसद प्रतिनिधि नरेश महतो, पूर्व मुखिया संतोष महतो, पंसस अमृत रवानी, पुत्र गंगाधर महतो, हलधर महतो, दुलाल महतो, शिवलाल महतो, नारायण महतो, देवनारायण महतो, गणेश रवानी, रामेश्वर महतो, दीप...