मुजफ्फरपुर, अगस्त 29 -- साहेबगंज। बैद्यनाथपुर हाईस्कूल के समीप शुक्रवार को पूर्वी चंपारण जिले के बिजधरी ओपी के बथना निवासी चंद्रिका महतो के पुत्र मनु कुमार (30) पर रॉड से हमला किया गया। उसकी बाइक, चेन और मोबाइल छीन लिया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। उसने साहेबगंज थाना में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें रसूलपुर निवासी सूरज कुमार, टुनटुन साह एवं बथना निवासी मालती देवी, रामचंद्र साह समेत 8-10 अज्ञात को आरोपित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...