मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 13 -- साहेबगज (हिसं)। साहेबगंज में गंडक दियारा के तिरहुत तटबंध पर शनिवार को पहाड़पुर मनोरथ गांव के पास एक बेकाबू ट्रक ने मां-बेटे को रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और मां-बेटे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार जगदीशपुर गांव निवासी चंदन चंद्रवंशी की पत्नी पूजा देवी (28) अपने डेढ़ वर्षीय मासूम बेटे को गोद में लेकर मायके जगदीशपुर जा रही थी। तटबंध पर पैदल जा रही पूजा को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। इस घटना के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस को सूचना दी गई। थानाध्यक्ष सुनील कुमार, अपर थानाध्यक्ष अशोक राम, दारोगा नीतीश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे के बाद भाग रहे ट्रक को कब्जे में ले ल...