छपरा, अक्टूबर 28 -- छपरा, हमारे संवाददाता। शहर के टाउन थाना क्षेत्र के साहेबगंज नूतन विवाह भवन के समीप स्थित मां ड्रेसज रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि बिजली के पोल से निकली चिंगारी से हुए शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ, जिसमें 12 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर खाक हो गई। दुकानदार रोहित और मोहित ने बताया कि सोमवार की रात दुकान बंद कर वे घर लौट गए थे। सुबह जब वे परिवार के साथ छठ घाट पर पूजा करने गए थे, तभी बगल के लोगों ने फोन पर आग लगने की सूचना दी। जब तक वे मौके पर पहुंचे, दुकान पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। दुकानदारों के अनुसार, दुकान में रखे कपड़े, फर्नीचर, मशीनें और करीब डेढ़ लाख रुपये नकद पूरी तरह जल गए। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ नष्ट हो च...