सराईकेला, दिसम्बर 19 -- खरसावां, संवाददाता सरायकेला प्रखंड के हातिया मैदान में न्यू सनराइज क्लब द्वारा आयोजित तीन दिनी फुटबॉल प्रतियोगिता-2025 का समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक दशरथ गागराई आदि ने फाइनल मैच का शुभारंभ किया। मैच में जल ही जीवन है साहेबगंज की टीम को 2-1 से पराजित कर ब्लू बेताल की टीम चैंपियन बनी। प्रतियोगिता में कोल्हान प्रमंडल से 32 टीमों ने भाग लिया। विजेता टीम ब्लू बेताल को 20 हजार, उपविजेता टीम जल ही जीवन है साहेबगंज को 15 हजार, तृतीय स्थान पर रही सावन स्पोर्टिंग तथा चौथे स्थान पर रही केडी फाइटर की टीमों को 10-10 हजार तथा पांचवा स्थान प्राप्त करने वाली मंगल स्पोर्टिंग 6 हजार रुपए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बेस्ट गोलकीपर, मैन ऑफ द मैच, बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार भी देकर सम्मानित किया गया। इस दौर...