मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 14 -- साहेबगंज, हिसं। नगर परिषद स्थित रामपुर पुल से गिरकर रविवार को रामपुर खुर्द मंदिर के पुजारी मनोज कुमार उपाध्याय (50) की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की रात पुजारी मनोज कुमार उपाध्याय और उनकी पत्नी पिंकी देवी के बीच कहासुनी हुई थी, जिसके बाद कुछ पड़ोसियों ने दंपती की पिटाई कर दी। जख्मी हालत में दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया था। रविवार को सीएचसी से पुजारी को प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। इलाज के लिए ले जाने के दौरान उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया। थानेदार सुनील कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...