गढ़वा, दिसम्बर 29 -- श्री बंशीधर नगर, प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत पुरैनी में साहू समाज की बैठक सह लिट्टी भोज संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज को संगठित करना, आपसी सहयोग को बढ़ावा देना और समाज के समग्र विकास के लिए ठोस पहल करना था।उक्त अवसर पर सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि साहू समाज की असली ताकत उसकी एकजुटता में है। ऐसी बैठकों से समाज में जागरूकता आती है और संगठन मजबूत होता है। उन्होंने गांव-गांव तक समाज को जोड़ने की दिशा में प्रयास तेज करने पर जोर दिया। वहीं संतोष प्रकाश ने कहा कि आज समाज को सबसे अधिक आवश्यकता एकता की है। जब समाज के सभी लोग एक मंच पर जुड़ेंगे तभी शिक्षा, रोजगार और सम्मान के नए अवसर सृजित होंगे। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपील की।बैठक के उपरांत आयोजित लिट्टी भोज...