बस्ती, दिसम्बर 22 -- बस्ती, हिटी। भारी मात्रा में कोडीन बेचने का संदेह होने पर डीआई अरविन्द कुमार ने दवाओं की थोक मार्केट साहू कटरा में छापा मारा। इस दुकान को लेकर कुछ लोगों ने शिकायत किया था। शिकायत थी कि इस दुकान से बड़े पैमाने पर शेड्यूल एच की दवाओं की बिक्री हुई है। डीआई अरविन्द कुमार ने बताया कि इनपुट के आधार पर वह साहू कटरा स्थित इस्टर्न मेडिकल सेंटर पर पहुंचे। दुकान का निरीक्षण करने के बाद दुकानदार से पिछले छह माह के दौरान कोडीन व नारकोटिक्स के श्रेणी में आने वाली दवाओ के बेचने का ब्योरा मांगा गया है। उसके बाद दवाओं के खरीद फरोख्त का विश्लेषण किया जाएगा। यदि दवा बिक्री में किसी प्रकार की गड़बड़ी मिलेगी तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। संदिग्ध दुकानदार, विदेश से लेकर नेपाल तक होता है भ्रमण साहू कटरा स्थित एक दुकानदार पर दवाओं के बिक...