देहरादून, अगस्त 20 -- उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद के उपाध्यक्ष वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने बुधवार को चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की। उन्होंने अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पूरी घटना की जानकारी दी। कहा कि इस मामले में पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए। इसके लिए इस केस को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलाने का अनुरोध किया है। कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना उनकी व्यक्तिगत प्रतिबद्धता है और न्याय की पूरी प्रक्रिया तक वे स्वयं इस प्रकरण की निगरानी करेंगे। कहा कि साहिल बिष्ट उत्तराखंड के परिश्रमी युवाओं में एक थे, जो रोजगार की तलाश में बाहर काम करते हैं। इस तर...