फरीदाबाद, दिसम्बर 29 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जेसी बोस विश्वविद्यालय में मीडिया विभाग के छात्र एवं वसुंधरा इको क्लब के सदस्य साहिल कौशिक का राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद के राष्ट्रीय चरण के लिए चयन हुआ है। राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद (एनईवाईपी) एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य युवाओं को पर्यावरणीय चुनौतियों के प्रति जागरूक करना तथा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उनकी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करना है। इस कार्यक्रम का आयोजन स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट (एसएफडी) एवं पर्यावरण संरक्षण गतिविधि संगठन द्वारा किया जाता है। इस पहल को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय तथा युवा मामले एवं खेल मंत्रालय का सहयोग प्राप्त है। विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. राजीव कुमार ने छात्र साहिल कौशिक को इस उपलब्धि पर ब...