विकासनगर, सितम्बर 10 -- साहिया, संवाददाता। सरदार महिपाल राजेंद्र जनजातीय पीजी कॉलेज, साहिया की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने एक दिवसीय शिविर कार्यक्रम के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम थीम पर पौधारोपण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में पूजा ने प्रथम, हेमंत ने द्वितीय एवं सोनिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, निबंध प्रतियोगिता में सोनिया ने प्रथम, अंबिका तोमर ने द्वितीय और प्रमिला ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। शिविर के दौरान स्वयंसेवियों ने पौधारोपण किया। कार्यक्रम अधिकारी वरुण प्रसाद सेमवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारा कर्तव्य है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रवि कुमार, उप प्राचार्य डॉ. प्रियंका जलाल, डॉ. शशिकला, डॉ. रेनू देवी, डॉ. चंद्रि...