लखनऊ, जून 17 -- लखनऊ, संवाददाता। कमलाबाद बडौली गांव के एक साधारण दर्जी की बेटी साहिबा आरिफ ने गरीबी और सीमित संसाधनों के बीच इंटरमीडिएट में लखनऊ में छठा स्थान प्राप्त किया। सीतापुर रोड के डॉ. एलपी लाल स्कूल की इंटर की छात्रा साहिबा को मुख्यमंत्री ने बापू भवन में 21 हजार की धनराशि और टैबलेट देकर सम्मानित किया तो पूरे परिवार की आंखों में गर्व और खुशी के आंसू छलक उठे। इसके बाद इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुए मेधा सम्मान समारोह में साहिबा को फिर से सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...