जामताड़ा, दिसम्बर 26 -- फतेहपुर। वीर बाल दिवस के शुभ अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, फतेहपुर में गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह के अद्वितीय बलिदान को श्रद्धापूर्वक याद किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छोटे-छोटे नन्हे-मुन्ने बच्चों के बीच कापी, कलम एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री का वितरण कर उन्हें अच्छे कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक विगेन्द्र एवं भाजपा युवा नेता मनोज गोस्वामी ने बच्चों को पुरस्कृत किया। इस दौरान युवा नेता मनोज गोस्वामी ने बच्चों को संबोधित करते हुए साहिबजादों के त्याग और साहस की गाथा सुनाई। उन्होंने बताया कि 1705 ईस्वी में सरहिंद के नवाब वजीर खान ने साहिबजादों पर इस्लाम धर्म स्वीकार करने का दबाव डाला, लेकिन मात्र 9 वर्ष की अल्प आयु में भी...