साहिबगंज, जनवरी 13 -- साहिबगंज। शहर के सकरुगढ़ निवासी अविनाश वर्मा ने यूपीएससी ईएसई क्रैक कर नई मिसाल पेश की है। वे अत्यंत सामान्य परिवार के होकर भी अपनी लगन, मेहनत के बूते यह सम्मानजनक परीक्षा पास कर शहर का नाम रौशन किया है। सकरूगढ़ के रवि वर्मा व पूनम वर्मा के छोटे पुत्र अविनाश वर्मा ने यूपीएससी की परीक्षा में देश भर में 6 ठा स्थान हासिल किया था और वे अब रेलवे में बड़े अधिकारी बनेंगे। बीते दिनों वे यहां लौटे तो लोगों ने उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया। अविनाश ने संत जेवियर स्कूल से 10वीं की परीक्षा रॉल ऑफ ऑनर से पास करने के बाद उन्होंने बोकारो चिन्मया से इंटर किया। इसके बाद बीआईटी मेसरा से बी-टेक किया। 2020 में उन्होंने गेट की परीक्षा में देश में 9वां स्थान हासिल किया। इसके बाद उन्होंने कई प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी कामयाबी के झंडे गाड़...