नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- झारखंड के साहिबगंज जिले में बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां एक स्कूल के दो क्लासरूम बाढ़ के कटाव के कारण नदी में डूब गए। नदी में डूबने के कारण स्कूल को नुकसान पहुंचा है। साहिबगंज के उधवा ब्लॉक के बीडीओ जयंत तिवारी ने बताया कि पलाशगाछी पंचायत के तैमूर टोला में एक मंजिला स्कूल का हिस्सा मिट्टी के कटवा की वजह से नदी में डूब गया है। उधवा के बीडीओ जयंत कुमार तिवारी ने बताया कि पलाशगाछी के तैमूर टोला में स्कूल की बिल्डिंग दियारा इलाके में बनी हुई थी। दियारा एक लोकल शब्द है, जिसका मतलब होता है, नदी के बाढ़ वाले मैदान में मौजूद जमीन। इस मैदान का निर्माण बाढ़ क्षेत्र में मिट्टी के जमाव से होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...