साहिबगंज, अगस्त 31 -- साहिबगंज। राज्य सरकार के कृषि ऋण माफी योजना के तहत साहिबगंज जिले के 13758 किसानों का फसल ऋण माफ कर दिया है। इस योजना के तहत 50 हजार से दो लाख रुपए तक के बकाया ऋण को माफ किया गया है। इस योजना के तहत जिले में ऋणी कृषकों की संख्या 20090 है। हालांकि 13758 किसानों ने ही अबतक ई-केवाइसी पूरा किया है। इस वजह से जिन किसानों ने ई-केवाइसी पूरा किया है उन्हें ही इस योजना का लाभ मिल सका है। दरअसल, राज्य सरकार आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को फसल ऋण धारकों को ऋण पात्रता में सुधार करना व नए फसल ऋण प्राप्ति सुनिश्चित करना है। साथ किसानों के पलायन को रोकना भी है। प्रखंड ऋणी कृषक ईकेवाइसी पूर्ण उधवा 1408 1117 पतना 988 682 तालझारी 3651 2019 साहिबगंज 1795 1247 बोरियो 2661 1858 मंडरो 671 535 बरहेट 4218 2800 राजमहल 2374 1446 बरहड़वा 2324 205...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.