साहिबगंज, सितम्बर 19 -- साहिबगंज। साहिबगंज कॉलेज में फिर से बीएड में पढ़ाई शुरू होगी। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होगा। इस संबंध में सिदो कान्हू मुर्मू विवि के कुलपति ने गुरुवार की शाम को निर्देश जारी कर दिया है। यहां बीएड के लिए 100 सीट है। कुलपति के आदेश के बाद अब शुक्रवार से बीएड में नामांकन शुरू हो जायेगा। यहां बीते कई सालों से बीएड की पढ़ाई हो रही थी। लेकिन इस साल नये सत्र के शुरूआत से पहले बीएड के लिए जरुरी कुछ मानकों की कमी बताकर नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीई) ने साहिबगंज समेत अन्य कुछ कॉलेजों में बीएड की पढ़ाई की मान्यता को रद्द कर दिया था। इससे जिला व उसके आसपास के बीएड करने के इच्छुक व चयनित अभ्यर्थियों में गहरी निराशा थी। हालांकि यहां बीएड की मान्यता बनाए रखने के लिए साहिबगंज कॉलेज व यूनिवर्सिटी प्रबंधन के स्तर से ल...