प्रयागराज, सितम्बर 21 -- प्रयागराज। विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान का तीन दिवसीय 29वां अधिवेशन दिवस साहित्य मेला उत्सव 12 अक्तूबर से शुरू होगा। समारोह में देश-विदेश के साहित्यकार जुटेंगे। इस अवसर पर हिंदी साहित्य में विविध विमर्श विषय पर संगोष्ठी, काव्य पाठ, सम्मान और पुस्तकों का विमोचन होगा। संस्थान के सचिव व संयोजक डॉ. गोकुलेश्वर कुमार द्विवेदी के अनुसार 12 और 13 अक्तूबर का कार्यक्रम डीपीएस, देवरख नैनी के पास स्थित जगतपिता ब्रह्मदेव धर्मशाला में होगा। 14 अक्तूबर का कार्यक्रम आनापुर स्थित संस्थान के स्नेहाश्रम व पुस्तकालय सभागार में होगा। कार्यक्रम में नीदरलैंड के रामा तक्षक, अमेरिका की डॉ. मीरा सिंह मीरा, श्रीलंका की डॉ. अनूषा, मुंबई की डॉ. विजय लक्ष्मी रामटेके, इंदौर की डॉ. वंदना अग्निहोत्री, कर्नाटक की डॉ. सुमा टी आर, पुष्पा श्रीवास...