भागलपुर, जून 13 -- अंग जनपद भागलपुर के साहित्य प्रेमी कैलाश ठाकुर के आकस्मिक निधन को लेकर साहित्य परिषद के बैनर तले आर.ई.एच. मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, सुल्तानगंज के प्रांगण में एक शोकसभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मंच संचालक डॉ. मनीष कुमार चौरसिया ने अपने संबोधन से की। साहित्य परिषद के संरक्षक डॉ. ब्रह्मदेव नारायण सत्यम ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। अध्यक्ष साथी सुरेश सूर्य ने अपने संबोधन में कहा, कैलाश ठाकुर के आकस्मिक निधन से खासकर अंगिका छात्रों को काफी क्षति हुई, अंगिका पूर्ववर्ती छात्र इनको अपना अभिभावक मानते थे। शोकसभा में पहुंचे कई लोगों ने उनके प्रति गहरी संवेदना जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...