बोकारो, अगस्त 27 -- बोकारो। अखिल भारतीय साहित्य परिषद् बोकारो की मासिक कवि गोष्ठी महासचिव ब्रह्मानंद गोस्वामी के आवास सेक्टर 12 बी में वरिष्ठ कवि दयानंद सिंह की अध्यक्षता में हुई। उनकी कविता कलम और क्रांति की खुब सराहना हुई। कवि गोष्ठी की शुरुआत परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ परमेश्वर लाल वर्णवाल ने मां शारदे के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। मां शारदे वर दे, की मधुर वंदना से कवि गोष्ठी की शुरुआत एश्वर्या ने की। गोष्ठी का संचालन करते हुए डॉ परमेश्वर भारती ने कहा लहूलुहान भारत मां न हो,भारत की संतानें सजग रहो। दुश्मन की छाती पर मूंग दलो। हास्य व्यंग्य के कवि वकील दीक्षित ने माहोल को खुशनुमा बना दिया। मौके पर डॉ भगवान पाठक ,रिंकू गिरी की एक मां बेटी से संवाद, दीनानाथ ठाकूर, नये युवा कवि अंकीत उपाध्याय की रंगोली शहीदों की याद में,संजु गिरी क...