हापुड़, अक्टूबर 27 -- काव्य साहित्य गौरव संस्थान के तत्वावधान में रविवार की देर शाम किठौर रोड स्थित आनंद रीजेंसी में विराट कवि सम्मेलन एवं खड़खड़ी महोत्सव-2025 का आयोजन किया गया। कवियों ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक लोकप्रिय कवि विकास विजय त्यागी व महोत्सव संचालन समिति रही। जिसमें मुख्य अतिथि श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम महाराज और मुख्य कवि के रूप में राष्ट्रकवि हरिओम पवार उपस्थित हुए। कवि विकास विजय त्यागी ने पढ़ा कि जरा सा जब से निखरने लगा हूं, मैं अपने किरदार में संवरने लगा हूं, जिनको अपना मान कर बढ़ाए थे कदम, उन्हीं की नजरों में अखरने लगा हूं मैं। इसपर श्रोताओं से कवि ने खूब तालियां बटोरी। संस्था के संरक्षक राम किशोर त्यागी ने बताया कि इस वर्ष यह कार्यक्रम हिंदी गजल एवं हिंदी सा...