मुरादाबाद, जनवरी 23 -- मुरादाबाद। सरस आजीविका मेले में तमाम लोगों ने स्टालों पर जाकर हुनरमंदों की कला को देखा। किसी ने पॉट खरीदा तो किसी ने बुनाई का बारीक आइटम। खुर्जा की दादू पॉटरी के स्टाल पर भी भीड़ दिखाई दी। मुरादाबाद के कारीगरों के उत्पाद भी लगे। पद्मश्री दिलशाद हुसैन भी मेले में मौजूद रहे। वहीं गेम्स आर्केड, लोकनृत्य, कला एवं फोटो गैलरी में भी तमाम लोग पहुंचे। पुस्तक मेला एवं साहित्योत्सव में एक ओर फूड फेस्टिवल किया गया। जिसमें दूर-दूर के व्यंजनों का लुत्फ लोगों ने लिया। किसी ने हपसी हलवा तो किसी ने बरेली के आइटम पसंद किए। किसी ने मुरादाबादी दाल का लुत्फ लिया। मिर्च का हलवा भी कई लोगों ने चखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...