मुरादाबाद, जनवरी 25 -- उदीषा साहित्य महोत्सव में कवि सम्मेलन मुशायरा होगा। कवि सम्मेलन में हरिओम पंवार, डा. विष्णु सक्सेना, नवाज देवबंदी, पापुलर मेरठी समेत कई साहित्यकार पहुंच रहे हैं। वहीं दोपहर तीन बजे से एक अन्य कार्यक्रम में भारतीय सिनेमा के धुरंधर में मनोज जोशी ओर अनुषा रिजवी का संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। टेम्पल इकोनॉमिक्स पर संदीप सिंह और आचार्य प्रमोद कृष्णम अपने विचार रखेंगे। हिडेन हिंदू सत्र में अक्षत गुप्ता देव. दानव और मानव पर बोलेंगे। शाम को कव्वाली में नियाजी ब्रदर्स समां बांधेंगे। पुस्तक मेला और फूड फेस्टिवल के साथ कई कार्यक्रमों का आयोजन भी महोत्सव में किए जा रहे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...