पूर्णिया, जनवरी 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलाभवन साहित्य विभाग के तत्वावधान में साहित्य भवन में पूर्णिया कॉलेज के प्रथम प्राचार्य विशिष्ट वक्ता और उद्भट् साहित्यकार पंडित जनार्दन प्रसाद झा द्विज की 122 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।अध्यक्षता बीएन मंडल विश्वविद्यालय के प्रथम लोकपाल और भूगोल के पूर्व विभागाध्यक्ष विद्वान डॉ. शिवमुनि यादव ने की। मुख्य अतिथि शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक और कलाभवन के उपाध्यक्ष डॉ डी .राम , विशिष्ट अतिथि के रूप में कटिहार से पधारे पूर्णिया विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. कामेश्वर पंकज, अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शंभू लाल वर्मा कुशाग्र , दर्शनशास्त्र विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष विजयारानी, महिला कॉलेज अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ उषा शरण और सुधांशु के प...