रुडकी, सितम्बर 13 -- नगर के साहित्यकार एवं हिन्दी प्रोफेसर डॉ. सम्राट सुधा को अयोध्या स्थित त्रेता युग फाउंडेशन ने हिन्दी गौरव सम्मान प्रदान किया। यह सम्मान हिन्दी साहित्य में उनके योगदान और समाज में हिन्दी की गरिमा बढ़ाने के लिए दिया गया। डॉ सुधा 1985 से निरंतर सृजनरत हैं और उनकी तीन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। वे रुड़की के प्रथम सम्मिलित काव्य संग्रह प्रतिबिंब के संपादक भी हैं। वर्ष 2017 में उन्होंने उत्तराखंड उच्च न्यायालय में अपने नौकरी संबन्धी मुकदमे की स्वयं बहस कर जीत हासिल की थी। सम्मान मिलने पर नगर के साहित्यकारों, शिक्षाविदों और समाजसेवियों ने उन्हें बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...