सहारनपुर, दिसम्बर 31 -- साहित्यिक संस्था शब्दांगन के तत्वावधान में बिहारीपुर स्थित शब्दांगन सभागार में सहारनपुर के साहित्यकार डॉ विजेंद्र पाल शर्मा को आजीवन साहित्य सेवा के लिए रचनात्मक साहित्यिक अवदान सम्मान से सम्मानित किया गया। अध्यक्ष डॉ सुरेश रस्तोगी व महामंत्री इंद्रदेव त्रिवेदी ने उत्तरीय, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट किया। डॉ शर्मा की पंक्तियाँ "डूबती जा रही है नदी नाव में" खूब सराही गईं। काव्य गोष्ठी में रामकुमार अफरोज़, राम प्रकाश सिंह ओज और डॉ अनुज कुमार शर्मा ने प्रभावी रचनाएं प्रस्तुत कर समां बांध दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...