लखनऊ, जनवरी 25 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता कवि व आलोचक तथा जन संस्कृति मंच के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर राजेंद्र कुमार की स्मृति में रविवार को श्रद्धांजलि सभा हुई। इप्टा कार्यालय में हुई शोक सभा में राकेश वेदा, प्रतुल जोशी, तस्वीर नक़वी, राकेश श्रीवास्तव, राजा सिंह, रिज़वान अली, सत्य प्रकाश, शांतम निधि, सूचित माथुर, आशीष कुमार, रोहित यादव , फरज़ाना महदी आदि ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने प्रोफेसर राजेंद्र कुमार को याद करते हुए कहा कि इस स्वार्थी और ढुलमुल दौर में राजेन्द्र कुमार होना दुर्लभ है। वे सृजन, विचार और आंदोलन के व्यक्ति रहे हैं। कौशल किशोर ने कहा कि राजेंद्र कुमार ने कहानियां लिखीं, आलोचना के क्षेत्र में काम किया लेकिन उनकी प्रिय विधा कविता रही है। 1963-64 से ही उन्होंने काव्य लेखन शुरू कर दिया था। उस वक्त वे निराला और मुक...